Type Here to Get Search Results !

Instagram Account Delete Kaise Kare (सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में)

0

Instagram Account Deactivate Kaise Kare? (how to delete instagram account in hindi)

Instagram account  delete  kaise kare


आज के इस आधुनिक ज़माने में इंस्टाग्राम (Instagram Account delete kaise kare) के बारे में कौन नहीं जानता. लगभग सभी लोग इसका उपयोग करते है. बहुत ही काम समय में ये Application World Famous बन गयी है. इस App के माध्यम से हम अपने दोस्तों से जुड़े रह पाते है. उनसे बातें कर सकते है. तथा साथ अपनी Photo Status Share कर सकते है? 

क्या आप Instagram Privacy Policy से परेशान है क्या? क्या आप अपने instagram account temporarily delete kaise kare. या फिर अपने इंस्टाग्राम Account को parmanently Delete करना चाहते है.

तो आज को Post में मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने instagram account deactivated कैसे करें. वैसे तो इंस्टाग्राम अपने users को बहुत से Features provide करवाता है. जैसे Image, Videos, Live Videos Share कर सकते है.  तथा आप अपना Current Status लगा सकते है. इंस्टाग्राम पर आपने फोटो या वीडियो को विभिन्न Filter के माध्यम से Edit करने की Service देता है. 

यह App हमारे लिए बिल्कुल सुरक्षित application है. लेकिन फिर भी अगर आप अपना Instagram Account Delete करना चाहते है. तो ये post पढ़े इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करें ?.

Instagram Account Delete Kaise Kare (इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करे)


अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते है. तो आप इन दो तरीके से अपना Account डिलीट कर सकते है. ये दोनों तरीके एक दूसरे से पूरी तरीके से अलग अलग है. 

पहला instagram account permanently delete और दूसरा instagram account temporarily delete है. इस पोस्ट में आप इन दोनों तरीके के बारे में विस्तार से जानेंगे. 

Instagram Temporarily Delete Kaise Kare ?


अपना अकाउंट डिलीट करने का ये पहला तरीका है.  इस तरीके से आप अपने instagram account temporarily blocked कर सकते है. इस तरीके से आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा. जबकि थोड़े दिनों के लिए आपका instagram account freeze कर दिया जायेगा. यानि आपका अकाउंट temporarily lock किया जायेगा.

इस थोड़े समय के बाद आप अपना अकाउंट फिर से Use कर पाएंगे. बाद में आप फिर से use कर पाएंगे. तो नीचे दिए step कप follow करके इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट कैसे करे सीखे.

  • सबसे पहले आप Instgram Account Url पर जाये. फिर आप अपनी Instagram Account Username और Password डाल कर Login करें.
  • Instagram Account Login करने के बाद आप अपनी 'Profile' में जाये. और 'Edit Profile' Option पर Click करें.
  • इसके बाद  Instagram Account Deactivate Page में नीचे “Temporarily Disable My Account” का Option होगा उस पर Click करे.
  • उस Option पर click करने के बाद हमारे पास एक और Option आएगा. कि “Why Are You Deleting Your Account” उसमे जो हमारा कारण होगा. किसी एक कारण को Select करे.
  • अंत में हमें अपना Instagram Password डालना होगा तथा “Temporarily Disable Account” Option पर Click करना होगा।

लो हो गया आपका instagram account temporarily locked. इसे आप जब चाहे फिर से Activated कर सकते है. जब हम अपनी इंस्टाग्राम आईडी को temporarily delete करते है. तो हमारे Photo, Video आदि Hide हो जाते है. और हमारे फिर से Activate करने पर वो फिर restore हो जाते है.

ये भी पढ़े:

Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare


इस Mathod का उपयोग करने से पहले ध्यान रखें. ये करने के बाद आप कभी भी अपने Account के Video, Photos को Recover नहीं कर पाएंगे. आपका खाता हमेशा के लिए बंद कर दिया जायेगा. तो फिर जानते है कि इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कैसे करें.

  • सबसे पहले अपने Mobile या Computer के browser में अपना Instagram Account की official Website खोले.
  • अपना अकाउंट Parmanent disabled करने के लिए browser में ही अपना Account Open करें. क्योंकि Instagram Mobile App में ये Option नहीं होता है.
  • Website खोलने के बाद इंस्टाग्राम के Delete Your Account Page को Open करे. तथा अपनी Instagram Login ID और Password डालकर “Sign In” करें.
  • अपना लॉग इन करने के पश्चात Delete Your Account Page पर जाएं तथा फिर  “Why Are You Deleting Your Account” पर Click करके कारण Select करें.
  • जब हम किसी एक विकल्प चुन लेंगे. तो हमें यह Conform करने के लिए हमारा Password पुनः डालने के लिए कहेगा. कि आप अपने Instagram Account Parmanantly Delete करना चाहते है.
  • जब हम अपनी ID का Password डाल लेते है. तब हमारे समक्ष Permanently Delete Your Account का Option दिखाई देगा.
  • अगर हम अपना Account Parmanant Delete करना है. तो “Permanently Delete My Account” के Option पर Click करें।

अब इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के बंद हो जायेगा. इसे आप कभी भी recover नहीं कर पाएंगे.

Conclusion:

हमें उम्मीद है कि आज कि ये Post Instagram Account Delete Kaise Kare. (इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करे) पढ़ने के बाद आप अपना  Instagram Account Disabled करना सीख गये होंगे. इस पोस्ट से आपको काफी सहायता मिली होंगी.

इस पोस्ट में आपने जाना कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को दो तरके से block कर सकते है. अगर आपको ये Article Helpful लगे तो अपने Social Media Profile में share करना न भूले.


Post a Comment

0 Comments