Type Here to Get Search Results !

Apne Name Ka Ringtone Kaise Banaye || अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं

0

 Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye

Apne Name Ka Ringtone Kaise Banaye


नमस्कार दोस्तो हिंदी मे हिंट वेब पोर्टल में आपका स्वागत है. आज की ये पोस्ट अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाएं पर लिखी गयी है. आज हम आधुनिक जीवन जी रहे है.जिसमे कोई भी चीज नामुमकींन नहीं है. लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है. जिन्हें अपने नाम की रिंगटोन बनाना नहीं आता है. उनके मन में ये सवाल है कि ये Apne Name ka Ringtone Kaise Banaye? जिनके मन में ये सवाल है उनके लिए ये पोस्ट काफी मददगार साबित होगी. 


आज के जमाने में लगभग सभी लोग Mobile Phone का उपयोग करते है. क्या आपको पता है कि Ringtone क्या होती है?, क्या आपको पता है कि रिंगटोन कैसे बनाते है?. नहीं तो जानें. 


रिंगटोन क्या हैं? (Ringtone Kya Hai) 


Ringtone Telephone पर आने वाली Call यानी शाब्दिक Massage का संकेत देने वाली Ring को कहा जा सकता है. 


Apne Name Ka Ringtone Kaise Banaye? 


मोबाइल में अपने नाम की रिंगटोन बनाना कोई ज्यादा मुश्किल काम तो नहीं होता है. अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ोगे तो आसानी से सिख सकते है. वैसे तो इंटरनेट पर Apne Naam ki ringtone banane के लिए कई Websites और Mobile Apps उपलब्ध है. जिनके बारे में हमने इस पोस्ट मे बताया है. 



Apne Naam Se Ringtone Banane Ke Liye Website


F.D.M.R (Free Download Mobile Ringtone) 


अपने नाम से रिंगटोन बनाने के लिए FDMR (Free Download Mobile Ringtone) वेबसाइट सबसे Best है. इस Web Portal पर हमें नाम की रिंगटोन पहले से बनी मिल जाती है. और जिनके नाम की रिंगटोन बनी बनाई नहीं मिलती है. वे लोग Apne Naam ki Ringtone banane के लिए Request कर सकते है. 


इस वेबसाइट नीचे दिये step के अनुसार अपने नाम की रिंगटोन बनाकर Download कर सकते है. 


  • सबसे पहले google मे "Free Download Mobile Ringtone" शब्द search करे. स
  • सर्च में जो सबसे पहले वेबसाइट होगी वो ही open करे. अ
  • अब Left Side में कुछ नाम लिखे हुए है उसमे अपना नाम खोजना शुरू करें. 
  • अगर इस list में आपका नाम मिल जाए तो ठीक है और अगर नहीं मिले. तो ऊपर Search Box में अपना नाम Search करें. 
  • आपका नाम search करने से आपको आपके नाम की रिंगटोन मिल जायेगी. अब आप अपने पसंद की Ringtone Download के लिए Choose कर ले. 
  • अब नीचे Download option पर क्लिक करे जिससे आपकी रिंगटोन open होगी. 
  • रिंगटोन open होने के बाद Right Side Three Dot पर click करके download करले. 


तो दोस्तो अब आपको Apne Name Ki Ringtone Kaise Banaye सवाल का जवाब मिल गया होगा. 


Mobile App Se Khud Ke Naam Ki Ringtone Kaise Banaye


आपने वेबसाइट के माध्यम से अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये तो सिख लिया. अब जाने कि मोबाइल एप से खुद के नाम की रिंगटोन कैसे बनाये. मोबाइल में भी Google Play Store में Naam se Ringtone Banane के कई प्रकार के Application मिल जायेंगे. जैसे My Name Ringtone Maker, Hindi Name Ringtone Maker, Apne Naam Ki Ringtone Banaye आदि. 


जिनकी मदद से हम आसानी से अपने नाम से रिंगटोन बना सकते है. 


Consulation:


आज की पोस्ट Apne Name Ka Ringtone Kaise Banaye में हमने उन वेबसाइट और Apps के बारे में बताया. जिनसे हम अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है. 


यह लेख आपको कैसा लगा? 


हम उम्मीद करते है कि आज की ये पोस्ट Apne Name Ka Ringtone Kaise Banaye आपको बहुत ही पसंद आई होगी. और मेरे ख्याल से अब आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन बना सकेंगे. पोस्ट को like तथा अपने दोस्तो के साथ Facebook, Instagram, Whatsapp Group में Share करना ना भूले. धन्यवाद. 

Post a Comment

0 Comments