Type Here to Get Search Results !

Whatsapp Video Call Record Kaise Kare - व्हाट्सएप कॉल कैसे करें

0

Whatsapp Video Call Record Kaise Kare - एंड्राइड, और आईफोन में

Whatsapp Video Call Record Kaise Kare


आज कल बढ़ते इंटरनेट युग में वीडियो कॉलिंग का क्रेज़ बढ़ते रहा है । वीडियो कॉलिंग के कई ऑप्शन है मगर व्हाट्सएप वीडियो का चलन कुछ ज्यादा ही है  । व्हाट्सएप पर ऐसे कई फीचर है जिसे आप न केवल Video calling बल्कि video call record भी कर सकते है । लेकिन यह call केवल व्हाट्सएप से व्हाट्सएप पर ही कर सकते है । तो चलिए जानते है इन फीचर्स के बारे में -

Video call Kya Hai ? (वीडियो कॉल क्या है)


video call फोन कॉल की तरह होता है जिसमें Internet connection के माध्यम से आप सामने वाले की हर एक्टिविटी देख सकते है । इसको VoIP भी कहा जाता हैं । यानी Voice Over Internet Protocol. वीडियो call से caller और receiver एक दुसरे को देख सकते है । इस कॉल से Receiver हो या Caller नजदीक महसुस होता है । Video Capable Camera हो उससे किया जाता है । जैसे की Smart  Phone /Tablet /Video Capable Phone System से किया जाता है ।

व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करें (  Whats app Ka Video Call /Audio Call Record Kaise kare ) 


कभी कभी व्हाट्सएप वीडियो कॉल करते समय उस कॉल को रिकॉर्ड करने की आवश्यकता होती है । इनके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने है जो इस प्रकार से है 

 1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से call recorder App से Download कर लेना है ।
2. इंस्टॉल करते समय 3 - 4 बार मांगी गई permission को Allow कर देना है ।
3. अब आपको Setting ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
4. अब आपको एसोलिटी option Setting में जाकर On पर क्लिक करके फिर Back होजाना है ।
5. फिर से Call Recorder And Whatsapp को On कर देना है ।
6. अब आपको Whatsapp में जाना होगा ।
7. ध्यान रहे इसी एप से न केवल व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग बल्कि Audio Call भी Record होता है । यानी नॉर्मल कॉलिंग भी रेकॉर्ड कर सकते है ।


आईफोन में व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करें ( Iphone Me Video call kaise kare )


 I phone से वीडियो कॉल करने एवं कॉल रेकॉर्ड करने के लिए Video calling application की जरुरत  होती है । साथ में आपके I phone में एक built in camera होना चाहिये । जिससे यह call हो सके । Android Phone के लिये जितने भी video calling app है । आप उन्ही का Use  I phone में भी कर पायेंगे । इसके लिये आपको दुसरे App देखने की जरुरत नहीं है ।


एंड्राइड में व्हाट्सएप वीडियो कॉल रिकॉर्ड कैसे करें 


एंड्रॉयड फोन से व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग रेकॉर्ड करने के कई फीचर मौजूद है । जिसे आप आसानी से वीडियो कॉल रेकॉर्ड कर सकते है तो चलिए जानते है -

1. सबसे पहले आप Setting ऑप्शन पर क्लिक करें ।
2.  Settings ऑप्शन के सबसे ऊपर search option दिखेगा ।
3.  वहा पर आपको Screen Recording type करना है ।
4. अब  Screen Recording open करें ।
5. यहां Screen Recording में आपको 2 option मिलेंगे! 
a. Record System Sound
b. Record Micro Phone Sound 
6.  इस दोनों option को आपको enable करना है ।
7. अब आपको Notification बाहर से Slide करना है और Edit option पर click करना है ।
8. अब  Back option से Back आईये ।  उसके बाद यह option आपके Homescreen पर ऐड हो जायेगा ।
9. अब आपको Whatsapp ओपन करना है । और जिसे भी आपको video call करना हैं / जिसका भी video call आपको record करना हैं उसको आपको सबसे  पहले call करना हैं ।
 10. कॉलिंग के दौरान Record Start करने के लिये Recording का Button आपको दिखेगा ।
11. इस Button पर आपको click करना है । और आपका video Record होना शुरु होगा ।
12 जब  Video call End हो जाये तो वापस से उसी पर click करें  । जहा आप  Red वाले बटन  click करेंगे तो यह जो video recording आप की फोन Gallery में Save हो जायेगी ।


Post a Comment

0 Comments