Type Here to Get Search Results !

Voter ID Card Kaise Banaye (घर बैठे वोटर आईडी कैसे बनाये)

0
Voter id card kaise banaye


Voter ID Card Kaise Banaye  सभी के लिए यह एक जरूरी document है. इसकी help से आप vote तो दे ही सकते हैं साथ ही ये आपकी Id और निवास का certificate है. अगर आप 18 साल के हो गए हैं और voter id card बनाना चाहते हैं तो voter id card बनाने के लिए online apply कर सकते हैं. (Online apply for voter id card in Hindi) ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनेगा? Online voter id card बनाने का क्या formula है? ये सारी information आपको इस post में मिलेगी.

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड कैसे बनवाएँ? (How to make voter id card online in Hindi?)

ऑनलाइन voter id card बनवाना काफी सरल है. कुछ years पहले तक government ने ये सुविधा नहीं दी थी. लेकिन अब इसे online कर दिया गया है. ये सुविधा National Voter’s Service Portal पर हमें मिलेगी. जहां आप new voter id card  बनवा पाएंगे साथ ही old voter id card में update भी करवा पाएंगे.

ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज़ (Documents for online voter id card apply?)

voter id card बनाने के लिए आपको दो तरह के document देने होते हैं. एक document आपकी id से संबन्धित होता है और एक document आपके निवास certificate का होता है. इन दोनों में आप क्या-क्या document दे सकते हैं. इसकी list नीचे दी जा रही है.

वोटर आईडी कार्ड के लिए पहचान प्रमाण (ID Proof for voter id card apply?)


आधार कार्ड (Aadhaar Card)
पैन कार्ड (PAN Card)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
पासपोर्ट (Indian Passport)
मार्कशीट (5th, 8th, 10th Mark sheet/Result)
जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)


वोटर आईडी कार्ड के लिए निवास प्रमाण (Residential Proof for voter id card?)


बैंक डायरी (Bank Passbook)
राशन कार्ड (Ration Card)
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
पासपोर्ट (Indian Passport)
आईटीआर (ITR)
Rental Agreement
बिल (Water/Telephone/Electricity/Gas Connection Bill)

इन सभी document में से एक-एक document को scannar से scan करके अपने mobile या computer में रखें.


ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें? (How to apply online for voter id card?)


voter id card बनाने के लिए आपको online apply करना होगा. इसका process काफी सरल है और आप घर बैठे इसके लिए apply कर सकते हैं.

  • सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल https://www.nvsp.in/ पर जाएँ.
  • यहाँ आपको Homepage पर ही Voter Portal का option दिखाई देगा इस पर click करें.
  • इसमें आपको सर्वप्रथम login करना होता है. जिसे आप mobile number या gmail id के जरिये कर सकते हैं.
  • इसके बाद एक new page open होंगा जिसमें आपको अपनी Profile Details जैसे name, surname और gender देना होगा.
  • इसके बाद आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे. आप New Voter Registration पर click करें. इसके बाद Lets Start पर click करें.
  • अब अगर आप पहली बार voter id card बनवा रहे हैं तो Yes I Am Applying for the first time पर click करें और आगे बढ़ें.
  • इसके बाद आपको बताना होगा कि आप भारतीय नागरिक हैं या नहीं.
  • इसके बाद आपको अपना mobile number fill करना होगा जिस पर एक OTP आएगा. इसके जरिये आपका verification होगा.
  • इसके बाद एक new form open होगा जिसमें आपको अपने Birth date और Birth details fill करनी है. इसमें आपको id से संबन्धित document में से किसी एक को upload करना है. जिससे आपकी date of birth का verification हो सके.
  • इसमें नीचे की तरफ आपको Age declaration form upload करने के लिए भी कहा जाता है. उसके लिए सबसे पहले Age Declaration Form Download करें और फिर उसका printer से print निकालकर उसे fill करें और image खींच कर upload करें.
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ personal details जैसे name, surname और gender आदि बताना होगा. साथ ही आपको अपनी एक image भी यहाँ upload करनी होगी.
  • अगले page पर आपको अपने घर में से किसी एक व्यक्ति की detail देनी होगी.
  • इसके बाद आपको अपने address से संबन्धित details fill करनी होती है. इसी में आपको अपने निवास certificate में से किसी एक को upload करना होता है.
  • अगले page पर आपको Address Declaration form fill करना होता है जिसे आप online कर सकते हैं. इसे print करने की जरूरत नहीं होती है.
  • इसके बाद Save and Continue पर click करें.
  • अब आपके सामने पूरा form भरा हुआ नजर आएगा. इसे एक बार check कर लें. यदि कोई जानकारी गलत fill हो गई है तो उसे तुरंत edit कर लें और फिर form को Submit कर दें.

आपका apply submit हो जाएगा और ये सीधे आपके area के BLO के पास जाएगा. वो इसका verification करके इसे आगे process करेंगे. इसके बाद आपका voter id card post के जरिये आपके घर आ जाएगा. ये सब होने में 30 दिन का समय लग सकता है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने जाना कि voter id card kaise बनाये. यानी घर बैठे वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये. इसमें मैंने दो तरीके बताए जिससे आप आसानी से वोटर आईडी कार्ड बना सकते है.

अगर इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला हो या आपको अच्छी लगी. हो तो इसे अपने social नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर करें.

Post a Comment

0 Comments